धन आगमन एवं कर्ज मुक्ति का उपाय


धन आगमन एवं कर्ज मुक्ति का उपाय 

मंगल वार को ब्रम्ह महूर्त में उठे नहा कर धुले साफ कुरता और धोती पहने.

हनुमान जी के चित्र को लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछा कर दक्षिण दिशा की तरफ हनुमान जी का मुख करके चित्र रखें जिससे आप जब बैठे तो आपका मुख उत्तर दिशा में हो.

तिल के तेल का दीपक एवं धूप जलाये, प्रसाद में आप जो चाहे रख सकते हैं तुलसी का पत्ता जरूर रखें. अपने पास में जल पात्र रखें. आसन बिछा कर बैठे.और एक मला ॐ राम रामाय नमः की जप करे.

11 सबूत लोंग और एक नई माचिस हनुमान जी के चरणों में रखें उनसे सच्चे ह्रदय से धन आगमन एवं कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करे. और दाहिने हाँथ में 11 लोंग लेकर मुट्ठी बांध लें और 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करे.

प्रत्येक पाठ के पश्चात् जल पात्र में फूक जरूर मारे.

11 हनुमान चालीसा के पाठ पूर्ण होने के बाद भगवान से आग्रह करे "हे प्रभू राम जानकी के दुलारे, हे अंजनी पुत्र, हे दुःख भंजन मेरे अवरुद्ध धन के मार्ग खोले जिससे मै अपने कर्ज को चुका सकूं और आपकी कृपा से मैं सदमार्ग पर चल सकूं ऐसी कृपा करे.

उसके बाद पात्र का जल स्वयं पी लें. और 11लोंग को एक लाल कपड़े में रख कर उसे घर, दुकान या ऑफिस की मुख्य चौखट में बंधे. उसके बादहनुमान जी के चरणों से माचिस उठाये और बिना किसी से बोले हनुमान जी के मंदिर में जाकर ये माचिस रख आए भगवान को दण्डवत प्रणाम करे और बिना पीछे देखे (यदि कोई बुलाये या रुकने को कहे तो ना पीछे मूड कर देखे और ना रुके) घर में आ जाए.

👉 कृपया महिलाये इस प्रयोग को ना करे.

नोट- ये वैदिक चमत्कारिक उपाय हे जो जिसे सच्चे मन से करने पर अतिशीघ्र आपको फल प्रदान करेगा.

उपाय के बाद अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें
https://chat.whatsapp.com/DMRuda8PuL96eM5KCQvF5N

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अखंड विष्णु कार्याम

राम

सुन्दरकाण्ड